BAREILLY
राजश्री इंस्टिट्यूट रिठौरा, में चल रहा है 21वीं वाहिनी का एनसीसी कैंप
बरेली । राजश्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, रिठौरा में 21 उ प्र वाहिनी एनसीसी, बरेली ग्रुप एनसीसी का कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप दिनांक 22 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के मध्य प्रगति पर है
इस कैंप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 500 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं विशेषत: सितंबर माह में होने वाले ऑल इंडिया थल सेना कैंप में प्रतिभागी 50 बालिका कैडेट भी इसी कैंप में फायरिंग, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, हेल्थ एवं हाइजीन जैसे विषयों पर भरपूर तैयारी कर रहे हैं
अन्य कैडेट्स एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान पी टी, ड्रिल, फायरिंग, कल्चरल प्रोग्राम, सामाजिक सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यक्रमों में विशेष उत्साह दिखा रहे हैं
इस मौके पर वाहिनी के समादेशक कर्नल देवाशीष ने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण कैडेटो को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर सशक्त करता है एवं उन्हें देश का बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर करता है।
