BAREILLY
आला हजरत उर्स में 26 साल से लगाते आ रहे है लंगर का केम्प
बरेली। उर्स ए आला हज़रत 106 वॉ बड़े ही शानो शौकत से मनाया जा रहा है। काफी संख्या में जायरीनों का उर्स में शिरकत करना शुरू हो गया है। हिंदुस्तान के कोने कोने से आला हजरत के दीवाने पहुंच रहे है।आपको बता दें कि इस बार कई लोगो ने उर्स में शिरकत करने आए जायरीनों के लिए खाने पीने से लेकर जगह जगह कैंप लगाए है। ऐसे ही एक स्टाल 26 सालो से लगाते आ रही है आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी फरीदापुर वासियों द्वारा आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर जायरीनो के लिए 24 घंटे लंगर ए आम किया जाता है। इस वेलफेयर सोसाइटी में सामिल होने वाले हसीन, रियासत बेग, हसीन, मो मुजामुर रहमान,मो नईम, शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT
