BAREILLY
कोतवाली देवरनिया के नवनियुक्त कोतवाल ने संभाला कार्यभार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के नवनियुक्त कोतवाल मुकेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
कोतवाल देवरनिया देवेंद्र सिंह धामा को बीते दिनों 58साल की उम्र होने पर प्रभारी साइबर सैल बनाया गया है। उनके स्थान पर आंवला कोतवाली से ट्रांसफर होकर आए क्राइम इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने कोतवाली देवरनिया का कार्यभार ग्रहण किया।
देवरनिया कोतवाली की जिम्मेदारी संभालते ही कहा कोतवाली क्षेत्र में उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश रहेगा।
किसी भी कीमत पर कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।
देवरनिया कोतवाल मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किए जाएंगे पूर्ण उपाय और हर फरियादी की शिकायत प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उसको न्याय दिलाया जायेगा। और गोकशी किसी भी कीमत पर नही होने दी जाएगी पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाही होगी। और बेसहारा,गरीब, मजलूमों को न्याय मिलेगा।
,हालांकि दलालों को भी थाने के आस पास भटकने नही दिया जायेगा,
देवरनिया कोतवाली की रूप रेखा को जांच परखा और कहा आगामी त्योहारों तथा प्रत्येक सामाजिक कार्यों पर ध्यान देते हुए। सभी थाना स्टाफ को सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए और कहा कहीं पर भी कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आला अधिकारियों के निर्देशन का शक्ति से पालन किया जाएगा। सभी कार्य सतर्कता से किए जाएं।जिससे लोगों को न्याय मिल सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
