BAREILLY
मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन सभागार में नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र किए प्रदान
महापौर तथा एमएलसी ने जनपद के नव चयनित पांच अवर अभियंताओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार लखनऊ में लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित नव चयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
मुख्यमंत्री के कर-कमलों से नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्बोधन का सजीव प्रसारण जनपद के विकास भवन स्थित सभागार में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के अभियंता नवीन कुमार सिंह सहित नवनियुक्त अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
उक्त के क्रम में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर तथा एमएलसी ने जनपद के नवनियुक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में राजरानी (नगर विकास निदेशालय), डिम्पल सिंह, कामिल, अंशु पाल (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) एवं राधेश्याम (कृषि विभाग) सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि अपने कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें और यदि कार्यालय में शिकायतकर्ता आये तो उसकी शिकायत अवश्य सुने तथा शिकायत का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम ने नव चयनित कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अब हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूरी निष्पक्षता के साथ नियुक्तियां की जा रही हैं। अब आपका दायित्व है कि यदि आपके पास कोई किसी कार्य हेतु आये तो उसे बार-बार ऑफिस के चक्कर ना लगाना पड़े। व्यवहार कुशलता के साथ कार्य करें और किसी प्रकार भेदभाव ना अपनाये।
