BAREILLY
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्निर्माण किये जा रहे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण
बरेली । मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के अमरोहा, गजरौला, चांदपुर सियाऊ, बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर एवं स्योहारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल में पुनर्निर्माण किये जा रहे स्टेशनों के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने मण्डल के अमरोहा, गजरौला, चांदपुर सियाऊ, बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर एवं स्योहारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने आज भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल के अमरोहा, गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर एवं स्योहारा रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों जिसमे मुख्य रूप से स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, स्टेशन कार्यालयों, यात्री सुविधाओं के कार्यों की गति एवं गुणवत्ता का गहन निरीक्षण करते हुए समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों से गहन चर्चा करते हुए कार्यों को उच्च गुणबत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा चांदपुर स्याउ स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (चतुर्थ) रवि विक्रम सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (सामान्य) सचिन कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता
(कर्षण वितरण) जन्मेजय उपाध्याय, मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता तेजस्वी शर्मा तथा मण्डल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
