लूट के बाद घायल को मरणसार अवस्था में छोड़ा घायल आईसीयू में भर्ती नहीं सुन रही पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

लूट के बाद घायल को मरणसार अवस्था में छोड़ा घायल आईसीयू में भर्ती नहीं सुन रही पुलिस

महिला ने न्याय के लिए कप्तान से लगाई गुहार

बरेली। दबंगों ने लूटपाट के बाद पीड़ितों को मरणसार कर दिया जब गांव के कुछ लोग घटना स्थल पर पहुँचे तो उन्हें भी धमकी देकर भगा दिया।

अब पुलिस भी पीड़ित की पत्नी को कार्यवाही की जगह हड़का रही है यह आरोप लगाते हुए थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम रुकुमपुर निवासी फूलबी पत्नी इस्लाम खां ने कप्तान को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति अपने ड्राइवर दोस्त किस्मत अली के साथ एक सितम्बर 2024 को शाम के समय ट्रांसपोर्ट से गाड़ी का भाड़ा लेकर घर वापस आ रहे थे इसी दौरान रास्ते में अंडरपास के नीचे गांव के अकबर पुत्र नन्हे तस्लीम पुत्र नन्हे हसनैन पुत्र तस्लीम अख्तर पुत्र तस्लीम नाजिम पुत्र नफीस ने आमीन निवासी महेशपुर बिधौलिया सीबीगंज में एकत्रित होकर दोनों को घेर लिया और रकम छीनने का प्रयास किया जिसके विरोध पर अवैध तमंचे निकाल लिए और लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया प्रार्थनी कि पति के कई फैक्चर हुए हैं कुछ गांव वाले वहां पहुचे तो उनको भी दबंगो ने डरा धमकाकर भगा दिया। साथ ही लगभग 50 हजार रुपए लूटकर रबड़ फेक्ट्री के जंगल की तरफ भाग गए। महिला ने बताया कि उसका पति आईसीयू में है देवर ने पुलिस को सूचना दी पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई। यह भी आरोप है कि दबंगो पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, फिर भी जब प्रार्थनी खुद थाने गई तो पुलिस ने हड़काकर भगा दिया। अब दबंग पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool