BAREILLY
सांड द्वारा हमले की सूचना पर आंवला एसडीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण
बिशारतगंज। आवारा पशुओं से आए दिन हो रही घटना को देख गुरुवार को आंवला एसडीएम नगर पंचायत बिशारतगंज की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां गौशाला में ताले पड़े मिले बता दे की बुधवार की शाम सांड द्वारा किए गए हमले की घटना के बाद प्रशासन ने नगर में आवारा घूम रहे गोवंश पशुओं की सुध लेनी शुरू कर दी है गुरुवार की दोपहर बिशारतगंज पहुंचे एसडीएम आंवला ने नगर के पुराना बाजार इलाके के जूनियर हाई स्कूल के पास स्थित अस्थाई गौशाला में पड़े तालों को खुलवाया और उसकी साफ सफाई करने व आवारा घूम रहे गोवंश पशुओं को पड़कर गौशाला में रखने के आदेश दिए इसकी सूचना से नगर वासियों में गोवंश के द्वारा आए दिन हो रही घटनाएं व हमले से बचाव की आस जाग गई है। इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद ताज उर्फ लाल मियां कुरैशी, ईओ जितेंद्र कुमार, सभासद रमेश यादव, बबलू मौर्य, मुनेंद्र गौतम के अलावा नगर वासी बृजलाल मौर्य आदि मौजूद रहे।










