विभिन्न मांगों को लेकर आशा संगिनी संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

विभिन्न मांगों को लेकर आशा संगिनी संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बरेली । भुगतान की समस्याओं व विभिन्न मांगों को लेकर आशा संगिनी संघ की जिला अध्यक्ष मंजू गंगवार के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची।
जिला अध्यक्ष मंजू गंगवार ने बताया कि 2013-2014 में आशा से पदोन्नति होकर एक आशा संगिनी का चयन किया गया था तब से लेकर हम संगिनी लगातार अपनी सेवाएं दे रहीं हैं अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के सामने लगातार रख रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है हम मांग करते है कि आशा संगनियों को 20 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोत्तरी की जाए , आशा संगिनी को माह में 24 दिन वजाएं 30 दिन का भुगतान किया जाए, राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए, समान कार्य समान वेतन लागू किया जाए।
आशा सुपरविजन (बिजिट) हेतू वाहन दिया जाए, संगिनी को फील्ड बिजिट के लिए यातायात भत्ता मिलना चाहिए, ई कवज पर कार्य करने के लिए स्मार्ट फोन नही मिले है, संगिनी के भुगतान में हो रही हेरा फेरी पर रोका जाए, जो भी कार्य संगिनी के अधिकार क्षेत्र में आता है उस कार्य को संगिनी से न छीना जाए। ज्ञापन देने बाली संगिनी
उषा देवी, पवन कुमारी , रामश्री, नीरजा, मधु शर्मा, राजरानी,अनीता, उषा देवी, भगवान देवी , जलधारा, आशा देवी, निर्दोष कुमारी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, रेखा देवी, प्रेमवती, शांति देवी, चंपा गंगवार, ओमवती, उर्वशी देवी , कांति देवी , सुषमा राठी, शांति देवी, महारानी, सरोज आदि मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai