BAREILLY
डेलापीर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग को देखने पहुंचे सपाई
बरेली । कल देर रात बरेली के डेला पीर सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई थी जिससे सब्जी व फल आढ़तीयों का बहुत ही नुकसान हुआ है।
हालात का जायज़ा लेनें सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी आज सुबह 11 बजे पार्टी नेताओं सहित घटना स्थल पहुँचे और वहाँ पीड़ितों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बँधाया साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी बरेली से फ़ोन पर बात कर पीड़ितों की मदद की अपील की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के साथ प्रदेश सचिव मो. कलीमुद्दीन,शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, बरिष्ठ पार्षद आरिफ़ कुरैशी, ज़िला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, सचिव नाज़िम कुरैशी, छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद फरहान अली,यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एज़ाज़ अहमद, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान, पूर्व पार्षद मो. यूसुफ़, हाज़ी शकील आदि प्रमुख पार्टी जन मौजूद रहे।
