महानगर में शनिवार को पधारेंगे राजा गणपति बप्पा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

महानगर में शनिवार को पधारेंगे राजा गणपति बप्पा

बरेली । पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी में शनिवार को गणेश चतुर्थी के पावन दिवस पर गणपति मूर्ति स्थापना के साथ गणेश महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।
इस संबंध में शुक्रवार को गणेश महोत्सव स्थल निकट फाउंटेन, न्यू मार्केट महानगर कालोनी पर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें आयोजन कर्ताओं ने बताया कि 7 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जायेगी, जिसके अंतर्गत महानगर के राजा भगवान गणेश शोभायात्रा के साथ भव्य पंडाल में विराजमान होंगे। शाम को 8:00 बजे भजन संध्या के बाद डॉ. ब्रजेश यादव हरि चर्चा करेंगे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि निर्धारित कार्य क्रमानुसार प्रति दिन सुबह 9:00 बजे आरती और शाम को 6:30 बजे गणेश संध्या के बाद 7:30 बजे आरती की जायेगी। 09 सितम्बर को रात्रि 8:00 बजे शंकर – पार्वती की झांकी और 10 सितम्बर को हनुमान जी की झांकी के दर्शन रात को 8:00 बजे होंगे। राधा अष्टमी के पर्व पर 11 सितम्बर को रात को 8:00 बजे राधा – कृष्ण की झांकी के साथ डांडिया नृत्य का आयोजन किया जायेगा। छप्पन भोग 12 सितम्बर , बृहस्पतिवार को लगाया जायेगा। 13 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे मूर्ति विसर्जन के बाद शाम को 7:30 बजे से हरि इच्छा तक भण्डारा होगा।
उल्लेखनीय है कि विगत आठ वर्ष से महानगर कालोनी में भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें बरेली नगर के निवासी दूर – दूर से गणपति बप्पा के दर्शन करने और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आते हैं।
प्रेस वार्ता में आयोजक मंडल के अजय शर्मा, पूर्व प्रधान सत्य पाल पटेल, रवि ठाकुर, आदित्य सोलंकी, सुधीर उपाध्याय , डॉ. शिवाजी शर्मा और सोनिया रखेजा उपस्थित रहे। सुधीर उपाध्याय, सत्य पाल पटेल, अजय शर्मा और डॉ शिवाजी शर्मा ने मीडिया को कार्यक्रमों के संबंध में अवगत कराया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool