BAREILLY
कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के विरोध में आंवला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश
आंवला।आंवला सम्पूर्ण समाधान दिवस में आंवला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी एन राम को सौपा बार एसोसिएशन आंवला बरेली के अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारी साथी अधिवक्ता मोहिनी तोमर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश की निर्मम हत्या कर दी गई और अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे हम सभी अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने शासन स्तर से पीड़ित परिवार की सुरक्षा एब जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ पीड़ित परिवार 50,00,000/रू0 (पचास लाख) रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है.
आंवला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अगर पाल सिंह ने बताया शीघ्र अति शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया अधिवक्ता मोहिनी तोमर को न्याय नहीं मिला तो अधिवक्ता गण आंदोलन को बाध्य होंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया की शासन से सभी अधिवक्ताओं को जान माल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा प्रदान करने की मांग की इसके साथ बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तहसील परिसर से आंवला स्टेशन रोड पर बैठकर रोड जाम किया और अधिवक्ताओं ने हत्यारों की फासी की मांग की इसी कड़ी में सूचना पर पहुंचे आंवला इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर के समझाने पर अधिवक्ताओं को समझाकर आश्वासन देने पर रोड से अधिवक्ताओं को हटाकर जाम को खुलवाया इस मौके पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश सक्सेना उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता संयुक्त सचिव प्रशासन अधिवक्ता कृष्ण पाल सिंह महासचिव अधिवक्ता गजेंद्र पाल सिंह संयुक्त सचिव प्रशासन अधिवक्ता राधा कृष्ण संयुक्त सचिव पुस्तकालए अधिवक्ता परमानंद मौर्य कोषाध्यक्ष अधिवक्ता बदन सिंह यादव अधिवक्ता मनोज चौहान जय दुर्गेश सिंह इनके साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
