BAREILLY
संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय जनता मजदूर संघ के पदाधिकारीयों ने लेटर पैड पर की शिकायत
ऑवला : तहसील क्षेत्र के ग्राम कमठेना निवासी रामाधीन सागर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय जनता मजदूर संघ के लेटर पैड पर विभिन्न मांगों को लेकर की शिकायत शिकायतकर्ता रामाधीन सागर जिला महासचिव भारतीय जनता मजदूर संघ ने बताया हमारे ग्राम कमठेना सें ग्राम खरगपुर तक 1200 मीटर ठेकेदार द्वारा पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है जो की ग्राम गोठा किशनपुर खरगपुर को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है बिछे हुए पत्थरों पर आवागमन से अत्यधिक परेशानी होती है रामाधीन ने बताया कमठेना बहोड़ा एवं ग्राम खरगपुर के अंतर्गत आवारा पशुओं द्वारा फसलों को अत्यधिक नुकसान एवं बर्बाद किया जा रहा है ग्रामीण जन बेहद परेशान है जिन किसानों ने कृषि लोन लिया है वह किसान कर्ज को समय से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं घरों एवं गांव के समीप बंदरों का आतंक है घरों में नुकसान और गांव के सभी फसलों को भारी नुकसान बंदरों द्वारा किया जा रहा है साथ ही बंदर बच्चों एवं बुजुर्गों को काट भी रहे हैं ऐसी स्थिति में ग्रामीण आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान है इन सारे विषयों को लेकर हमने समाधान दिवस में ज्ञापन सौपा साथ में रहे जितेंद्र . शनि सिंह .प्रेमपाल सिंह .बृजपाल सिंह .राजेंद्र .नन्हे श्रीवास्तव .सुखबीर .सोहन लाल .नरेंद्र वर्मा .पवन वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
