इंटर व हाईस्कूल में टॉपर रहे छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

इंटर व हाईस्कूल में टॉपर रहे छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

शिक्षा व्यवसाय का नहीं राष्ट्र को जागृत करने का साधन है

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में इंटर व हाईस्कूल में बेहतर नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
सम्मान बच्चों की प्रतिभा को निखारता है शिक्षा व्यवसाय का नहीं राष्ट्र को जागृत करने का साधन हैं
क्षेत्र के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सांसद छत्रपाल गंगवार व विधायक डीसी वर्मा ने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे ताकि अपनी मंजिल पर पहुंच सको
राज्य पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर सुभाषचंद मौर्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चो को चरित्र व व्यक्तित्व का निर्माण भी करना होगा।
राज्यपाल संतोष गंगवार की पुत्री श्रुति गंगवार ने कहा कि स्थापना काल से ही यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा का अलख जगा रहा है
प्रबंधक रमन जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिए। उन्होंने कहां अब ये बच्चे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर है। उच्च शिक्षा में कई विकल्प है। छात्र जिस दिशा में भी आगे की शिक्षा लेना चाहते है। उसका द्वार यहीं से शुरू होगा।
इस मौके पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तमाम छात्र छात्राओं को माला तथा मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुधीर यादव,पूर्व चेयरमेन केपी मौर्या विजय गुप्ता, दिनेश पांडेय,एडवोकेट इमरान अंसारी, कर्नल पुरषोत्तम सिंह संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान,चक्रवीर सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह, जगदीश गंगवार, संदीप गुप्ता, राजीव जौहरी, श्यामलाल, धर्मवीर सिंह, प्रेमपाल गंगवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool