BAREILLY
शराब पिलाने के बाद युवक को बंधक बनाकर पीटा
बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव खल्लपुर निवासी धनपाल पुत्र उमराय ने बेटे को बंधक बनाकर पीटने की शिकायत एसएसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं।
धनपाल ने बताया कि गाव के रहने वाले पप्पू पुत्र हीरालाल मेरे बेटे मुनेंन्द्र से कुछ दिन पहले पप्पू से कहासुनी हो गई थी इसके बाद पप्पू दुश्मनी मानने लगा दूसरे दिन दोपहर दो बजे लड़के मुनेन्द्र को गाव के रहने वाले पप्पू पुत्र हीरालाल, तनु पुत्र बाबू राम, अर्जुन पुत्र इन्द्रपाल बुलाकर खेत पर ले गये तथा उक्त लोगो ने प्रार्थी के लड़के मुनेन्द्र को जबरदस्ती दारु पिलाई तथा बांधकर उक्त लोगों ने लात घूसाँ तथा डंडो से मारा पीटा तथा गन्दी गन्दी गालियाँ दी। मुन्नेद्र की बायीं आख में चोट आयी तथा सारे शरीर में गुम चोटे है धनपाल घर पर नहीं थे मुनेंद्र घर पर अकेला था। थाना फरीदपुर में शिकायत की पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं।
