BAREILLY
मुकदमा खत्म करने को दिए हुए रुपए मांगे तो घर की महिलाओं से लिखा दिया फर्जी मुकदमा
महिला ने एसएसपी से शिकायत की
बरेली । सट्टा करने में बदनाम थाना कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर के रहने वाले विजय उर्फ कुप्पी की पत्नी चांदनी ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसने दिए हुए 60 हजार मांगे तो उसके पति के ऊपर थाना बारादरी में फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया। महिला ने अपने पति के ऊपर लिखे गए मुकदमे को खत्म करने की मांग की है।
एसएसपी ऑफिस पहुंची चांदनी का पति विजय उर्फ कुप्पी काफी समय से सट्टे के काम में बदनाम है उस पर कई सट्टे के मुकदमे लिखे हुए हैं। फिलहाल वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित है और उसका दिल्ली में इलाज चल रहा है। चांदनी ने बताया कि अब से लगभग 7 माह पूर्व बारादरी क्षेत्र के शाहदाना नाग पंचमी मेला ग्राउंड का रहने वाला भगवान स्वरूप उर्फ लाले पुत्र किशन लाल उसके पति विजय उर्फ कुप्पी के ऊपर लिखे एक मुकदमे को खत्म करने के नाम पर उसके घर आकर उससे 60 हजार रुपए ले गया था। चांदनी ने बताया कि भगवान स्वरूप उर्फ लाले ने उसके पति के ऊपर लिखा मुकदमा खत्म नहीं कराया , जिस पर उसे दिए गए पैसों की उससे मांग की गई। बताया कि वह लगातार उसे टालता रहा। कुछ दिन पहले कहा कि विजय उर्फ कुप्पी उसके घर पर आकर पैसे ले जाएं, तब विजय उर्फ कुप्पी भगवान स्वरूप उर्फ लाले के घर पहुंचा तो उस षड्यंत्र रचकर उसके घर की महिलाओं ने फर्जी मुकदमा लिखवा दिया। अब उस तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। चांदनी ने बताया कि उसके पास भगवान स्वरूप उर्फ लाले के द्वारा दी गई धमकियों की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। बताया कि भगवान स्वरूप उर्फ लाले जुआ, सट्टा ,अफीम,चरस गांजा इस तरीके के कामों कामों में संलिप्त है और इन्ही कामों से धन अर्जित करता है। बताया कि भगवान स्वरूप उर्फ लाले पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है।उसने अपने पति विजय उर्फ कुप्पी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी भगवान स्वरूप उर्फ लाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
