UP NEWS: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी राज में…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP NEWS: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। पहले किसी को उठाओ। फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ।

फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव और प्रलोभन से उन्हें दबाओ। विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ।

फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ। फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ।

उन्होंने कहा सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ। जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ।

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है। भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है। #नहीं_चाहिए_भाजपा

ये भी पढे़ं- Latest News: बरेली दर्पण इंडिया पर दोपहर 12:00 बजे तक की खबरों पर एक ख़ास नजर

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool