रामगंगा में मूर्ति विसर्जन के बाद पांच डूबे दो की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
बरेली । गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद रामगंगा में स्नान करते समय 5 लोग डूब गया एक की लाश एक घंटा बाद मिल गई दूसरे युवक की लाश दूसरे दिन बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे रामगंगा में तैरती पाई गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी 35 वर्षीय रामेश्वर दयाल पुत्र रामचंद्र सक्सेना साथ में शिवा दिवाकर पुत्र चंद्रपाल , शत्रुघ्न पाण्डे, खेमकरन मौर्य , रत्नेश रामगंगा में गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के दौरान पांचों लोग डूब गए साथ में गए लोग और पुलिस की मदद से शिवा दिवाकर , शत्रुघ्न पाण्डे, खेमकरन मौर्य , रत्नेश कुमार को रामगंगा से बाहर निकाला शिवा दिवाकर की मौत हो गई । शत्रुघ्न पाण्डे, खेमकरन मौर्य , रत्नेश कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिवा दिवाकर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया । रामेश्वर दयाल नही मिले उनकी तलाश गांव वाले और परिवार वाले रामगंगा में तलाश करते रहे दूसरे दिन रामेश्वर दयाल की लाश सुबह 5 बजे के लगभग घटना स्थल से कुछ दूरी पर तैरती हुई मिली ।
मृतक के घर वालों ने बताया कि रामेश्वर दयाल कल शाम को गांव के लोगों के साथ गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए राम गंगा आया था जहां पर प्रतिमा विसर्जन के बाद गंगा स्नान करते समय पांच लोग गंगा में डूब गए लेकिन तीन लोगों को किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन दो लोग गहरे पानी में ही डूब गए काफी देर बाद घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से गांव के ही रहने वाले शिवा दिवाकर पुत्र रामचंद्र की लाश को शाम को पानी से बाहर निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया इधर दूसरे दिन सुबह फिर से रामेश्वर दयाल की लाश को रामगंगा में तलाशने की कोशिश शुरू की गई और कुछ देर बाद उसकी लाश रामगंगा में तैरती हुई पाई गई जिसे पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रामेश्वर दयाल सेल्समैन था वह तीन बच्चों का पिता था उसकी पत्नी का नाम सरोज है परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
