नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में मानसून काफी ज्यादा एक्टिव है। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है।बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं यूपी में IMD ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
IMD के अनुसार, भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में 12-13 सितंबर को बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने, 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। तो वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश की संभावना है।
ये भी पढे़ं- बरेली दर्पण इंडिया दोपहर 1:00 बजे तक की ताजा खबरों पर एक खास नजर
