आंवला पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला हालत गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आंवला पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला हालत गंभीर

उत्तरप्रदेश -आंवला -प्रगति नगर के रहने वाले पूर्व सैनिक पर दूसरे समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया पूर्व सैनिक योगेश चौहान ने बताया कि वह प्रगति नगर में रहते हैं उनके घर के आसपास कई दिनों से लगातार कुछ लड़के आ रहे थे और प्रेशर जैसे हार्न का प्रयोग कर रहे थे और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे जब उन्होंने विरोध किया तो वह गाली गलौज पर उतर आए योगेश चौहान ने बताया कि वह बुधवार को अपने घर प्रगति नगर से महाराजपुर स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी रास्ते में शराब की भट्टी पर पहले ही घात लगाए हुए बैठे दूसरे समुदाय के लोगों ने मेरी स्कूटी घेर ली तथा धार धार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया उक्त लोग पहले से ही रंजिश मानते हैं क्योंकि वह हिंदू बातें संगठन का कार्य करता है इसी से झुव्ध होकर उक्त लोगों ने मुझे जान से मारने का प्रयास किया है जिससे मेरे सर नाक व शरीर पर कई जगह गुम एवं खुली चोटे आई है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai