BAREILLY
जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
आंवला। कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 96 वार्षिक उत्सव जयंती हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहों अलैह वसल्लम का जुलूस 16 सितंबर 2024 दिन पीर (सोमवार) को प्रातः 8:30 बजे मस्जिद बारह भुर्जी मोहल्ला किला से जुलूस शुरू होकर अस्पताल मोहल्ला कुरेशियांन त्रिपोलिया मोहल्ला गंज खलीफा वाली मस्जिद मोहल्ला खेड़ा छोटी बाजार पक्का कटरा भुर्जी टोला भूमि विकास बैंक घेर अन्नू खां में समापन होगा इस जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए उप जिलाधिकारी आंवला ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी जुलूस निर्धारित रास्तों पर ही निकल जाएगा इस अवसर पर जिलाधिकारी एन राम क्षेत्राधिकार नीलेश मिश्रा कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
