Bareilly News: आंवला में भेड़ियों का आतंक, बच्चों सहित नौ लोगों को काटकर किया घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आंवला। आंवला क्षेत्र के गांव रमपुरा में भेड़ियों का आतंक जारी है। भेड़ियों ने बच्चों सहित 9 लोगों को काटकर घायल कर दिया जिसमें तीन लोगों को टीका लगाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

ग्राम रमपुरा के ग्रामीणों ने बताया एक भैंस को बौराने कुत्ते ने काट लिया था। वह भैंस मर गई उसे गड्ढे में नहीं गाड़ा गया। उसे ऐसे ही फेंक दिया गया उस भैंस को भेड़ियों ने नोच कर खा लिया जिन भेड़ियों ने भैंस का मांस खाया।

वह सभी भेड़िए बौरा गए और सोते हुए ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें यशपाल,मेवाराम,चमेली,कृष्णपाल और बच्चों में प्रभात,निधि,आयुष,आदित्य को काटकर घायल कर दिया।

सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टरों ने सभी को टीका लगाया और प्रभात चमेली प्रतिपाल को एराएस का टीका लगवाने को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: 22 साल के युवक की चाकू से गला काटकर और शरीर गोदकर की निर्मम हत्या

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai