आंवला क्षेत्र से दो गाड़ियां और दो घरों से कीमती सामान और रुपए लेकर चोर हुए फरार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आंवला क्षेत्र से दो गाड़ियां और दो घरों से कीमती सामान और रुपए लेकर चोर हुए फरार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

उत्तरप्रदेश /आंवला मैं ताबड़तोड़ हुई चोरिया दो गाड़ियां हुई चोरी तो दो घरों के टूटे ताले घटना सीसीटीवी में हुई कैद आंवला कस्बे में चोरों का आतंक जारी है चोरों ने नगर में की ताबड़तोड़ चोरियों पुलिस चोरी रोकने में लगातार नाकाम हो रही है नगर के रामनगर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को बताया हमारी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर घर के आगे से रात्रि 2:00 बजे कैमरे के अनुसार चोर चुरा कर ले गए गाड़ी में काफी सामान और उसके कागज रखे हुए थे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

तो वहीं ग्राम मनोना निवासी शिवकुमार ने पुलिस को बताया हमारी गाड़ी मारुति अर्टिगा जोकी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने पुलिस चौकी के समीप शिवाजी मार्ग भुर्जी टोला में खड़ी थी सुबह जब देखा तो गाड़ी वहां नहीं थी काफी तलाश किया पर पता नहीं चला चोर चोरी कर ले गए।

और वहीं कस्बे के मोहल्ला बालाजी धाम कॉलोनी के भास्कर सिंह ने बताया कि उक्त कॉलोनी में मेरा मकान है मेरा परिवार लठेता मोहल्ला में रहता है मैं बाहर रहकर नौकरी करता हूं.बीती रात 2:00 बजे मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली मकान में करीब 60000 रुपए का सामान चांदी के लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति कपड़े व अन्य सामान चोरी कर ले गए सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायज लिया घर में लगे कैमरे में दो चोर कैद हो गए हैं

और बही सामने के दूसरे मकान में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की सभी ने आंवला पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool