BAREILLY
गरीब शक्ति दल ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की
बरेली। सिविल कोर्ट में चल रहे मुकदमा में देरी को लेकर गरीब शक्ति दल के कार्यकर्ता संजीव सागर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया ।
संजीव सागर ने मांग करते हुए कहा कि बरेली मंडल समेत प्रदेश के सभी कमिश्नर,डीएम, एसडीएम न्यायालय,राजस्व न्यायिक कोर्ट स्टांप आयुक्त न्यायालय, कंज्यूमर फोरम चकबंदी नयायलय में 10 से 15 साल से लेखपालों की फर्जी आख्या में आबादी छुपा कर कृषि भूमि खसरो से रहे स्वामित बटवारे आदि मुकदमे खत्म नहीं होते इसलिए फास्ट
ट्रैक न्यायालय बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने बालो में संजीव सागर , राधेश्याम , नूर बी, अफजाल, यासीन , कंचन , मुन्ना अहमद आदि मौजूद रहे।
