आँवला रामनगर क्षेत्र में सियार के हमले से 20 लोग घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

आँवला रामनगर क्षेत्र में सियार के हमले से 20 लोग घायल

बरेली । यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब बरेली के आँवला रामनगर क्षेत्र में जंगली सियारों ने मचाई दहशत आँवला के अलग-अलग गांव में सियारों के हमले से 20 लोग हुए घायल बच्चो समेत क्षेत्र के 20 लोगों पर सियारों ने किया हमला इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं वही वन विभाग ने देर रात तक क्षेत्र में डेरा डालकर सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अब तक जंगली सियार वन विभाग की पकड़ दूर हैं।
स्थानीय लोगो का कहना है पागल सियार कई दिनों से मचाये हुए है उत्पात बन विभाग की टीम अब तक पकड़ने में रही है नाकाम वहीं इस मामले में आंवला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि गांव वालों के अनुसार जंगली सियार के हमले में घायल हुए 20 मरीज आये थे जिनमे से 11 को रामनगर बाकी 9 को आँवला सीएचसी पर उपचार किया गया था जिनमें से 5 लोगो को बरेली के जिला अस्पताल इंजेक्शन लगवाने के लिए भेज दिया गया है। 

– डॉ सुनील कुमार , प्रभारी चिकित्साधिकारी आंवला

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool