लगातार बारिश के चलते गिरी छत पीड़ित ने लगाई उप जिलाधिकारी से गुहार मौके पर पहुंची टीम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

लगातार बारिश के चलते गिरी छत पीड़ित ने लगाई उप जिलाधिकारी से गुहार मौके पर पहुंची टीम

आंवला। तहसील आंवला क्षेत्र के गांव अलीनगर के पीड़ित पूरनलाल ने एस डी एम .एन राम से लगाई गुहार तत्काल संज्ञान लेते हुए कानूनगो रामस्वरूप व लेखपाल पायल ने पहुंच कर जांच कर पीड़ित को अस्वस्थ किया पीड़ित पूरनलाल ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे अधिक बारिश होने के कारण अचानक हमारी छत के बलों से आवाज आने लगी इतने में सो रही हमारी पत्नी व हमारे बच्चे एक दम कमरे से बाहर निकल गए इतनी देर में छत धड़ाम से गिर गई जिससे हम वा हमारे बच्चे बाल बाल बच गए कानूनगो रामस्वरूप ने बताया हमने मौके पर पहुंच कर जांच की है पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा ।

Leave a Comment

और पढ़ें