BAREILLY
अमन कमेटी ने किया शोभायात्रा का स्वागत
बरेली । थाना किला के पास अमन कमेटी के मुस्लिम भाईयों ने गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा के अध्यक्ष अनिल पाटिल का पुष्प वर्षा, और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया, इसमें डा क़दीर अहमद, शाहरुख खान, पकीज़ा, खुशनुमा, नदीम खान, मो क़ासिम, मोन खान, सैयद असलम बिजली विभाग , अनस आदि मौजूद रहे ।
ADVERTISEMNT
