पुराना परंपरागत मार्ग नही मिला तो जुलूस नही निकालेंगे: सुब्हानी मियां
बरेली के पुराना शहर इलाक़े के जगतपुर से आने वाली अंजुमनों के परंपरागत मार्ग को लेकर पिछली बार एक विवाद हुआ था उसी को लेकर आज बारादरी थाने के मीटिंग हुई जिसमे पुराना शहर और नए शहर की जुलूस कमेटियों के साथ जिसमे आईएमसी और टीटीएस के पदाधिकारी मौजूद थे लेकिन उसमे पुराना शहर के जुलूस को सालो पुराना परंपरागत मार्ग न दिए जाने पर दरगाह आला हज़रत प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां साहब ने साफ तौर पर कह दिया की अगर हमे हमारा सालों पुराना परंपरागत मार्ग नहीं दिया गया तो हम इस बार जुलूस नहीं उठाएंगे।
सुब्हानी मियां साहब ने कहा की अगर प्रशासन हमे पुराना शहर में हमारा सालों पुराना परंपरागत मार्ग नहीं देता है तो हम इस साल जुलूस न तो पुराने शहर में और न ही नए शहर में जुलूस नहीं उठाएंगे।
ये भी पढे़ं-दरगाह शाह शराफत मियां पर सपा ने चादर पेश की
