‘दो दिन बाद सीएम पद की कुर्सी छोड़ दूंगा’, CM केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं के सामने किया बड़ा ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने कहा, ” दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा।” अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, उनका हम सब पर बहुत आशीर्वाद रहता है। उसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहे हैं। जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का, भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है। आप लोग भी जरूर पढ़ना।”

वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा मुझे जेल भेजने का मकसद आप पार्टी को तोड़ने का था। ये लोग विपक्ष के एक मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि जेल के अंदर से सरकार क्यों नहीं चल सकती है। मैं सभी नॉन बीजेपी मुख्यमंत्री से निवदेन करता हूं, अगर आप पर फर्जी केस करे तो कभी इस्तीफा मत देना। हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है। हमारा जनतंत्र जरूरी है।

ये भी पढ़ें- राज्यपाल सन्तोष गंगवार ने लिया बरेली में सन्त श्री सुधांशु महाराज से आशीर्वाद

Leave a Comment

और पढ़ें