बरेली। दादा इलाही मकान से गुंडागर्दी के बल पर मारपीट करके घर से जबरदस्ती निकाल देने व हिस्से पर कब्ज़ा कर लेने का आरोप लगाते हुए महिला ने एसएसपी से शिकायत की है।
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी, दामादपुरा निवासी सलमा पुत्री स्वर्गीय खलील अहमद ने एसएससी से शिकायत करने के बाद मीडिया को बताया पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मेरा एक मकान साजेदारी में दादा इलाही मकान मोहल्ला बिहारीपुर पुलिस चौकी के पीछे थाना कोतवाली बरेली में है।
मेरे परिवारजन वजीर अहमद, शरीफ अहमद, नाजिम व गुड्डू पुत्रगण नजीर अहमद व इदरिस व अन्नू, मुन्ना पुत्रगण स्वः रईस मियां पता बिहारीपुर पुलिस चौकी के पीछे थाना कोतवाली मेरे मकान के हिस्से पर गुंडगर्दी के बल पर जबरदस्ती कब्ज़ा कर लिया। जब भी अपने हिस्से की बात करते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हैं। शरीफ अहमद चंदोसी में अपने परिवार के साथ रह रहा है लेकिन दुकान पर ताला लगा दिया है।
31 अगस्त की शाम अपने मकान पर गई तो वहां पर मौजूद वजीर अहमद, शरीफ अहमद पुत्रगण नजीर अहमद, असद अहमद उर्फ राकिब पुत्र वजीर अहमद व मुनीर अहमद पुत्र शरीफ अहमद घर पर मोजूद थे। जैसे ही घर में घुसना चाहा इन चारों लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे शरीर पर गुम चोटें आईं। वहीं गंदी-गंदी गालियां दीं और कहा फिर कभी मकान पर आई तो जान से मार देंगे । महिला ने एसएसपी से इन लोगों पर मुकदमा लिख कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: आंवला में भेड़ियों का फिर से आतंक, ग्रामीणों में दहशत
