Bareilly News: माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शिवसेना के फाड़े पोस्टर… शिव सैनिकों ने किया हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। शिवसेना के लगे पोस्टर फाड़ने पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। घटनास्थल पहुंची किला थाना की पुलिस ने शिव सैनिकों को समझाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद शिव सैनिक शांत हुए। उन्होंने कहा अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो मंगलवार को शिव सैनिक एसएसपी से मिलेंगे।

दीपक पाठक ने बताया की परसों रात शिवसेना कार्यालय के सामने गणपति चौक पर जागरण का आयोजन हो रहा था उसमें जागरण में भगवान के स्वरूप को बनाकर के नचाया जा रहा था। जिसका शिव सैनिकों ने विरोध किया। विरोध करने के कारण जागरण में बैठे हुए लोग इस बात को लेकर रंजिश मान गए।

उन्होंने अगले दिन क्षेत्र में लगे शिवसेना का एक फ्लेक्स ( पोस्टर) फाड़ दिया जिसमें शिवसेना के संस्थापक बाला साहब व मुख्यमंत्री और समस्त पदाधिकारी के फोटो लगे हुए थे। जिससे शिव सैनिकों की भावनाएं आहत हुई हैं। बहुत जल्द शिव सैनिकों ने लिखित में उसकी शिकायत की और चौकी इंचार्ज को भी उसको अवगत कराया गया है। कहा अगर थाना किला पुलिस कार्रवाई नहीं करती हैं तो मंगलवार को शिव सैनिक एसएसपी से मिलेंगे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: आवासीय स्कूल में छात्राओं को आया तेज बुखार, मचा हड़कंप

Leave a Comment

और पढ़ें