शाहजहांपुर। बंडा में आज ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हादसा हो गया। जुलूस में ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली पर रखे डीजे से बिजली का तार छू गया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर आया। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग झुलस गए। हादसे के बाद एसडीएम संजय कुमार पांडे और सीओ पंकज पंत ने मौका मुआयना किया।
बता दें शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखा डीजे से हाईटेंशन लाइन का तार छूटने से करंट उतर आया। जिससे ट्रॉली में बैठे तीन लोग झुलस गए। इनमें एक युवक को सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया। दो लोगों का उपचार चल रहा है।
बंडा में सोमवार को बारावफात पर जुलूस निकल रहा था। जुलूस में मोहल्ला मुरादपुर का नजीर (45) भी शामिल था। वह कई लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार था। ट्रॉली में रखा डीजे ऊपर से निकली बिजली की लाइन से छू गया। इससे ट्रॉली में करंट उतर आया। हादसे में नजीर समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानन सभी लोगों को सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में नजीर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढे़ं- वाहनों का डीजल चोरी करने वाले गैंग को मुठभेड़ के दौरान चार को किया गिरफ्तार
