प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 102 यूनिट रक्तदान किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 102 यूनिट रक्तदान किया

फिरोज खान,बरेली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसके तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छ्ता अभियान व वृक्षारोपण आदि किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्तदान हुआ।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है। खून की आपूर्ति के लिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य गरीब, शोषितो, वंचितों तक पहुँच कर उनके जीवन मे सुधार लाना है।
जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता एक भारत श्रेष्ठ भारत का सदेश देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हमेशा आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए। असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, सोमपाल शर्मा, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अजय सक्सेना, राहुल साहू, अभय चौहान, मुकेश राजपूत, ऋषभ बेनीवाल, अजय अरोरा आरके कश्यप, अशोक गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai