चेयरमैन इमराना और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

चेयरमैन इमराना और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

फिरोज खान,बरेली । कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून
चौधरी ने बताया कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कस्बा वासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा।
इसी सिलसिले में आज नगर पंचायत मीटिंग हॉल में चेयरमैन इमराना बेगम और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों, सभासदों एवं नगर पंचायत स्टाफ और सभी कर्मचारीयों को बुलाकर उन्हें स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। और इस मौके पर चेयरमैन इमराना बेगम इमराना बेगम और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने बताया कि इस समय विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं। इसीलिए सभी लोग मिलकर भारत माता की सेवा कर विभिन्न प्रकार की संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए सभी कस्बा वासियों के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों और कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, जयप्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी कॉन्टैक्ट, गौरव शर्मा, टिंकू, इकरार, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, सभासद शराफत हुसैन, फईम अली, रवि सैनी, उपदेश, मुकेश, नरेश सफाई नायक रमेश चन्द्र, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें