BAREILLY
पुलिस ने मोबाइल छिनैती,लूट करने वाले चेकिंग के दौरान किए 2 गिरफ्तार,
अभियुक्तों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 2 तमन्चा, 2 जिन्दा कारतूस, 2 मोटर साईकिल बरामद की
फिरोज खान,बरेली । एसओजी टीम व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल छिनैती, लूट की घटना का अनावरण कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमे संगम गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी चार खम्भे वाली गली अशोक विहार संजयनगर थाना बारादरी हाल पता गन्ना मील बदांयू रोड थाना सुभाष नगर, अनीस उर्फ विजय कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी मढीनाथ सिठोरा थाना सुभाषनगर जिला बरेली को सोमवार को समय प्रातः 04.15 बजे आशोका फार्म के समाने से गिरफ्तार किया गया है। लूटा गया 1 मोबाइल फोन व अन्य 8 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न जगह से लूटे छीने हुये बरामद हुये है। इनके पास से 1 तमन्चा 12 बोर 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 2 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।
पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी एसओजी , उनि संजय सिंह एसओजी टीम, उनि नवीन एसओजी टीम ,उनि राहुल थाना कोतवाली , कांस्टेबल धर्मेन्द्र मौजूद थे।