जनता ठेला रेडी पटरी समिति मंडल आयुक्त से मिली अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

जनता ठेला रेडी पटरी समिति मंडल आयुक्त से मिली अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा

फिरोज खान,बरेली / कुमार टॉकीज एवं पंजाबी मार्केट के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर सैयद ताकि अहमद की अध्यक्षता में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स ने वेंडिंग जोन में समायोजित की समस्या को मंडल आयुक्त के समक्ष रखा उन्होंने मंडल आयुक्त को बताया कि नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त अतिक्रमण प्रभारी महापौर डोडा परियोजना अधिकारी को अनगिनत प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन अभी तक वेंडिंग जोन के समायोजन के संबंध में उस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है उन्होंने मंडल आयुक्त से विनम्र निवेदन किया कुमार टॉकीज और पंजाबी मार्केट के पंजीकृत स्ट्रीट वंडर्स को वेंडिंग जोन में समायोजित किया जाए ताकि वह अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सके और अतिक्रमण से बच सके इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सैयद ताकि अहमद, शिवम देवल, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सलीम ,सरदार गुरु दर्शन सिंह ,सरदार हरजीत सिंह ,अजय कन्नौजिया, मोहम्मद सुभान ,मोहम्मद शरीफ ,मोहम्मद ताज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool