पहलवान साहब के 208वें कुल शरीफ की रस्म हुई अदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

पहलवान साहब के 208वें कुल शरीफ की रस्म हुई अदा

फ़िरोज़ खान,बरेली । नॉवल्टी चौराहा स्थित हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब का 208वा उर्स का आगाज़ फज्र की नमाज़ बाद क़ुरान ख्वानी से हुआ और फिर सुबह 11:40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी । मुल्क मे अमन चैन भाई चारे की खास दुआ की गयी ।

जिसकी जानकारी देते हुए सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान ने बताया कि कारी फ़ुरक़ान रज़ा नूरी और शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने हज़रत पहलवान साहब की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली । मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने कहा आज की यह महफ़िल हज़रत पहलवान साहब के लिए है जिन्होंने अपने वतन के लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान करके अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए । शहर इमाम ने कहा वक़्त आने पर हमारा बच्चा बच्चा सरकार पहलवान साहब के नक़्शेकदम पर चल कर अपने देश के लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान करने के लिए तैयार है। हज़रत पहलवान सहाब अपने वक़्त के बहुत मुत्तक़ी व परहेज़गार वली थे।

आप अपने मुल्क के खातिर अंग्रेज़ों से जंगे आजादी लड़ते हुए शहीद हुए । और आपने अपने मुल्क के लिए लड़ते हुए अपनी ज़िन्दगी क़ुर्बान की। और मुफ़्ती साहब ने कहा कि आजादी के इस अज़ीम मुजाहिद को शहीदे आज़म का लक़ब दिया जाना चाहिए । हाजी गुलाम सुब्हानी ने साहिबे उर्स हज़रत पहलवान साहब की शान में नात व मनक़बत का नज़राना पेश किया। कुल शरीफ नबीरे आलाहज़रत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती व डॉ नफीस खान की सदारत मे सम्पन हुआ । इसके बाद दरगाह पहलवान के सज्जादानशीन हज़रत फरहान रज़ा खान ने सबको तबर्रुक तकसीम किया । उर्स व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान,शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, सय्यद रेहान अली, यासीन नूरी,सोहेब हसन अल्वी, मो शफी, नदीम खान, अफ़ज़ल बेग, इफ्तिखार कुरैशी,आर्यन रज़ा खान, निज़ाम कुरैशी, ज़ाहिद रज़ा,जावेद खान, वासिफ यार खान, ईशान अंसारी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें