बरेली। मोटरसाइकिल सवार एक युवक को तेजी से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी रफीक अहमद के 25 वर्षीय बेटे अमीर हसन की आज सुबह भोजीपुरा स्थित टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मृतक के घर वालों ने बताया कि आमिर अहमद मदरसे का छात्र था और चार भाइयों में छोटा था वह आज सुबह मोटरसाइकिल लेकर भोजीपुरा के धोराटांडा जाने के लिए घर से निकला था लेकिन टोल प्लाजा पार करने के कुछ देर बाद ही तेजी से आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौका देखकर फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर उसके फरार चालक की तलाश शुरू कर दी मृतक की मां का नाम मोबिना बेगम है और चार भाई ,चार बहन थे अमीर हसन भाइयों में सबसे छोटा था।