BAREILLY
चोर मस्त पुलिस पस्त लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी परेशान चोरी की घटनाओं से व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
यथार्थ शर्मा,आंवला:आंवला तहसील क्षेत्र के गांव खंनगवां श्याम निवासी राजेश पुत्र चंद्रपाल का गल्ला गोदाम मऊ चंदपुर में है । देर रात अज्ञात चोरों द्वारा गल्ला गोदाम की दीवार काट ने के उपरांत ताला तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गल्ला गोदाम में खरीदा हुआ गेहूं भी ले गए अपने साथ लगातार आंवला नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापारी चोरियों से परेशान है.
आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है व्यापारी अपने लिए असुरक्षित महसूस कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस पर सवालिया निशान लगातार लग रहे हैं बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है इसी के चलते कल दिन बुधवार को आंवला नगर का बाजार बंद रहा ।
पांच दिन पूर्व एक व्यापारी को चोरों के द्वारा गोली मार दी जाती है मंगल रात्रि को व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो जाती है व्यापारियों में आक्रोश दिखा एवं तहसील आंवला नगर को व्यापारियों ने बंद करवाया इसके बाद पशुधन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का निजी क्षेत्र के साथ-साथ नगर में कार्यालय भी है.
और वह अपने यहां प्रत्येक शनिवार इतवार के साथ-साथ जनता दरबार लगाकर शिकायतें भी सुनते हैं एवं अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं लेकिन इस तरह की घटनाओं से जनता का विश्वास के साथ-साथ व्यापारियों का विश्वास भी टूटता जा रहा है