उत्तरप्रदेश
बरेली दर्पण इंडिया पर सुबह 11:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक नजर
फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश
बरेली- टोल पर बहस के दौरान टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, कार सवारों को टोल कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,कार सवार लोगों से टोल कर्मियों ने की मारपीट ,टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से स्थानीय लोगों में आक्रोश, फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
लखनऊ- इंजीनियर, सेवानिवृत्त अफसर से निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ ठगे,व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, मुनाफे का लालच देकर फंसाया ,पैसे रिलीज करने के एवज में कई बार में लाखों जमा कराए ,शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर फंसाया,साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त अफसर को जाल में फंसाया ,जाल में फंसा कर 1.54 करोड़ रुपये पार कर दिए , साइबर क्राइम थाने में दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई
लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले का मामला, आज होने वाली सुनवाई में हो गया अचानक बदलाव,SC में अब आज नहीं होगी आरक्षण घोटाले पर सुनवाई , अब 15 अक्टूबर को होगी आरक्षण घोटाले पर सुनवाई
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, काशी,अयोध्या में करोड़ों पर्यटक आ रहे- सीएम, मथुरा, वृंदावन में दुनिया भर के पर्यटक आ रहे- सीएम, यूपी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी – सीएम योगी, 10 साल में 46 करोड़ पर्यटक यूपी आए- सीएम,उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला- सीएम ,कुंभ में दुनिया भर के पर्यटक, श्रद्धालु आते हैं- सीएम ,काशी विश्वनाथ धाम का विकास हुआ- सीएम योगी ,अयोध्या, मथुरा, झांसी का विकास हुआ- सीएम योगी
लखनऊ- अगले माह 24 IPS अफसर IPS कैडर में होंगे प्रोन्नत, 7 अक्टूबर को विभागीय पदोन्नति समिति की होगी बैठक,वर्ष 1995 और 1996 बैच के अफसरों को मिलेगी प्रोन्नति ,30 पीपीएस अधिकारियों के नामों पर डीपीसी में होगा मंथन
लखनऊ- पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, वरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर में अलर्ट जारी, कुशीनगर, महराजगंज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट,प्रदेश के तराई,पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के संकेत , प्रदेश में अगले 2 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा
लखनऊ- प्रतिबंधित चाईनीज लहसुन की बिक्री पर हाईकोर्ट सख्त , खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को किया तलब ,आज हाईकोर्ट में नामित अफसरों को किया गया तलब , अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका
लखनऊ- IFS अफसर, पति पर 1.41 करोड़ की ठगी के दो केस दर्ज,थाने में सुनवाई न होने पर डॉक्टर दंपती ने लगाई थी , पीड़ित डॉक्टर दंपती ने लगाई थी कोर्ट में गुहार, अनी बुलियन ट्रेडर्स के निदेशक हैं निहारिका के पति अजीत,गोमती नगर के विशाल खंड के रहने वाला है दंपति , कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया
लखनऊ- 3 साल में 25 लाख घरों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल ,बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना का मिला लक्ष्य ,1000 रूपये माह की किस्त पर लगवा सकेंगे सोलर पैनल ,यूपी नेडा ने सरकार से सोलर पैनल को लेकर किया करार,सरकार से 3 साल के लिए सोलर पैनल को लेकर किया करार ,यूपी सरकार के अधिकारियों,कर्मचारियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य ,केंद्र,राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी का मिलेगा लाभ , हर घर बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए है PM सूर्य घर योजना
लखनऊ- जिला उद्योग केंद्रों के चक्कर नहीं लगाएंगे निवेशक , दस्तावेज की प्रति जिला उद्योग केंद्र भेज दी जाएगी ,रजिस्ट्री के बाद 750 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की मांग , स्टांप ड्यूटी से छूट पाने के लिए निवेशकों की भाग दौड़ बचेगी
लखनऊ- बिल्डर से वसूली राशि सीधे आवंटी के खाते में जाएगी,यूपी रेरा आवंटी की शिकायत पर करता है वसूली ,यूपी रेरा पोर्टल को बैंक पोर्टल से जोड़ा गया , न्यूनतम समय में आवंटी को मिलेगी धनराशि
लखनऊ- व्हाट्सएप चैट से सीबीआई को मिले घूसखोरी के सबूत,RDSO लेखा विभाग के अन्य अधिकारियों की जांच कर रही CBI ,20 दिन तक रेकी के बाद CBI ने किया रैकेट का भंडाफोड़ ,इस दौरान रिश्वत के लेन-देन के पुख्ता प्रमाण मिले ,RDSO के 3 कर्मियों, फर्मों के ठिकानों पर छापा मारा था ,छापे के दौरान तीनों कर्मियों के व्हाट्सएप चैट खंगाले गए , चैट खंगालने पर रिश्वतखोरी के कई अहम सबूत हाथ लगे
हाथरस- तंत्र-मंत्र के लिए की गई कक्षा 2 के छात्र की हत्या,स्कूल प्रबंधक का पिता छात्र की बलि देना चाहता था ,रात में हॉस्टल से उठाया,रोने पर गला दबाकर हत्या की , स्कूल के हॉस्टल में ही रहकर कृतार्थ पढ़ाई करता था, तांत्रिक पिता ने बेटे और टीचर की मदद से हत्या की,बच्चे के पिता को तबीयत खराब होने की बात बताई ,इतनी बेरहमी से गला दबाया कि गले की हड्डी टूट गई , पुलिस ने मामले में अबतक 5 लोगों को अरेस्ट किया, रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल का छात्र था कृतार्थ
मेरठ – बरसों से गैरहाजिर इंस्पेक्टर की स्कूल टीचर पत्नी का मामला, 35 दिन में मामले की जांच दबाकर बैठी है BSA आशा चौधरी,आरोपी शिक्षिका को BSA ने जांच के बीच स्कूल ज्वाइन कराया ,गैर हाजिरी, अवैध छुट्टियों के बीच सेटिंग से निकला वेतन,गैरहाजिरी में वेतन जारी कराने वाले सिडिंकेट पर एक्शन नहीं ,पूर्व हेडमास्टर, खंड शिक्षा अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की ,आरोपी शिक्षिका पर एक्शन के बजाय उस पर BSA मेहरबान , शिक्षिका पर मेहरबानी में विभाग के सजातीय अफसर की भूमिका, मवाना के सीना गांव में 2013 से तैनात है शिक्षिका सुजाता यादव
गाज़ियाबाद- गाजियाबाद में भाई ने भाई की हत्या की, घर के कागजात पर लोन लेने के फैसले से था नाराज,जमानत तुड़वाकर घर के कागजात पर लोन लेने के फैसले से नाराज ,भाई ने भाई की हत्याकर शव सुनसान इलाके में फेंका था,1 अगस्त को मिला था लावारिस हालत में शव ,पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार ,दुष्कर्म के मामले में घर के कागजात कोर्ट में बंधक है ,मृतक उन्ही कागजों से लोन लेने की जिद पर अड़ा था , गाज़ियाबाद के मुरादनगर पुलिस ने किया खुलासा
वाराणसी – ज्ञानवापी केस के मूल वाद में सुनवाई आज,सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई ,मुस्लिम पक्ष आज जिरह में रखेंगा अपना पक्ष , हिदू पक्ष कोर्ट के समक्ष रख चुका है अपनी दलीलें,हिंदू पक्ष ने सेंट्रल डोम के नीचे शिवलिंग होने का किया था दावा, मुख्य गुम्बद के नीचे 100 फिट का शिवलिंग होने का दावा,ASI सर्वे के बाद बचे शेष स्थल की खुदाई कराकर सर्वे की मांग ,सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई,1991 में सोमनाथ व्यास ने दाखिल किया था वाद ,HC ने 6 महीने के भीतर निस्तारण करने का दिया था आदेश , मामले में दोपहर 1 बजे के बाद होगी सुनवाई
फतेहपुर- स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा के कूदने का मामला,पीड़ित छात्रा की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी ,छात्रा के परिजनों ने बस चालक पर लगाए गंभीर आरोप , छात्रा के परिजनों ने बस चालक छेड़छाड़ के लगाए आरोप,बस चालक आते जाते करता था छात्रा को परेशान- परिजन ,बस चालक और स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज , फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के खागा कस्बे की घटना
अलीगढ़ – MLA मुक्ता राजा के PRO अमित कुमार से बदसलूकी, JCB चालक पर मारपीट की धमकी,गाली देने का आरोप,नगर निगम के JCB चालक ने पिटाई करने की धमकी दी ,वाहन को साइड न देकर हॉर्न बजा रहा था JCB चालक, JCB चालक ने जेसीबी से पूरे सड़क को जाम किया था, अमित कुमार ने विरोध किया तो ड्राइवर ने गाली दी, JCB चालक की गुंडई से राहगीरों को हो रही थी दिक्कत
बहराइच – बहराइच में खेत में गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, युवक की चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण,तेंदुए ने युवक के दोनों हाथ को किया गंभीर घायल , परिजनों ने घायल को सीएचसी मोतीपुर में कराया भर्ती, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा युवक का इलाज , मुर्तिहा के हरखापुर का रहने वाला है घायल मधुसूदन
ललितपुर- डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 50 से अधिक,दो दिन पूर्व डायरिया से हुई थी युवक की मौत ,युवक की मौत से गांव में था दहशत का माहौल ,स्वास्थ्य विभाग ने 2 दिन कैम्प लगाकर स्थिति संभाली ,उल्टी दस्त के मरीजों की लगातार हो रही निगरानी, एससी में अधिकांश बच्चें सहित 26 लोग भर्ती, तालबेहट तहसील पूराकलां के वंशकार मोहल्ले का मामला
कानपुर- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर के 2 दिवसीय दौरे पर, एचबीटीयू के 6वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगी शिरकत, पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित होगा दीक्षांत समारोह,899 छात्राओं को उपाधि से किया जाएगा सम्मानित, एचबीटीयू के कई वर्षों का टूटा रिकॉर्ड छात्रों ने मारी बाजी
बिजनौर- बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विष्णुपद ने दिया पद से इस्तीफा , पुलिस विभाग द्वारा सुनवाई न होने पर इस्तीफा दिया,मंडल अध्यक्ष के साथ ट्रैफिक सिपाही ने की थी अभद्रता , सिपाही के खिलाफ कार्रवाई न होने पर दिया इस्तीफा, विष्णुपद के समर्थन में 27 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
हापुड़- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले भूपेंद्र चौधरी ,प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी मिलने वाला हैं- भूपेंद्र ,राहुल गांधी देश को कमजोर कर रहे हैं- भूपेंद्र चौधरी , राहुल विदेशों में जाकर देश विरोधी बयानबाजी कर रहे-भूपेंद्र
मथुरा- 300 करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने बबन विश्वनाथ शिंदे को किया गिरफ्तार ,वृंदावन से कृष्ण गोपाल मंदिर के पास से गिरफ्तारी ,आरोपी वृंदावन में साधु वेश में रहकर फरारी काट रहा था ,वृंदावन, मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद गिरफ्तारी ,गबन और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा आरोपी अरेस्ट , बबन विश्वनाथ शिंदे को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई
बरेली- टोल पर बहस के दौरान टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, कार सवारों को टोल कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,कार सवार लोगों से टोल कर्मियों ने की मारपीट ,टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से स्थानीय लोगों में आक्रोश, फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
कानपुर- शेखर सुमन ने लखनऊ हाईवे का दर्द किया बयां,कार्यक्रम के बाद कानपुर से लखनऊ जा रहे थे शेखर ,हाईवे पर गड्ढे, ट्रैफिक व्यवस्था की शिकायत की , शेखर ने कहा,जिंदा पहुंचूंगा या नहीं इस पर भी शक,ड्राइवर के गलत ड्राइविंग को लेकर भी शेखर सुमन नाराज, कानपुर में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में आए थे शेखर
मेरठ – स्क्रिप्ट राइटर पति ने पत्नी को दी यातनाएं, दस लाख दहेज के लिए कर रहा है प्रताड़ित, अवसाद में आयी बेटी को घरवालों ने बुलाया,मुंबई में पति के साथ रहती थी मेरठ की प्रीति , गंगानगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ – हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये मजदूर की मौत,दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग का कार्य कर रहा था ,पाइप घुमाते वक्त हाईटेंशन लाइन से हुआ टच, मौत ,मकान मालिक, बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर , गंगानगर के सी-ब्लॉक के एक घर में हुआ हादसा
रायबरेली- रायबरेली में जंगली जानवर से ग्रामीण परेशान,बच्ची पर जंगली जानवर ने किया हमले का प्रयास ,बाल-बाल बची मासूम, भेड़िया होने की जताई आशंका ,ग्रामीणों ने मिलकर जंगली जानवर को दौड़ाया ,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम,हाथों में लाठी डंडा लेकर रात भर की गई कॉम्बिंग , सरेनी थाना क्षेत्र के बैरुआ गांव का मामला
मुरादाबाद- सामने आया छात्रों का हैरान करने वाला कारनामा,कक्षा 9 के दो छात्रों ने शिक्षिका की फोटो बनाई ,शिक्षिका की AI तकनीक के माध्यम से बनाई अश्लील फोटो ,दोनों छात्रों ने शिक्षिका की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भेजी, शिक्षिका की शिकायत पर दोनों छात्रों पर मुकदमा दर्ज, सिविल लाइन क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय का मामला
अम्बेडकरनगर- जनपद में देर शाम से लगातार हो रही भारी बारिश ,बारिश के चलते लोगों को गर्मी से मिली निजात ,किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद होगी बारिश , बारिश की वजह से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद , 27 और 28 सितम्बर तक सभी स्कूल बंद किए गए
रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ट्रांसफार्मर में घुसा, ट्रांसफार्मर में ट्रक घुसने से मची अफरा तफरी,शराब के नशे में था चालक, पुलिस मौके पर पहुंची , पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया, मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे की घटना
मेरठ – दो करोड़ की रकम लेकर डेयरी संचालक फरार,डेयरी खोलने के बाद ब्याज पर ली मोटी रकम ,इलाके के साहूकारों से संबंध बनाये, पैसे लिए ,20 से ज्यादा लोगों से रकम लेकर फरार हुआ , गंगानगर इलाके के मुख्य बाजार में थी डेयरी
मिर्जापुर – आयकर रिटर्न भर रहे लोगों को मुफ्त राशन,खाद्य रसद विभाग दे रहा था मुफ्त राशन ,1400 लोग 2 एकड़ से ज्यादा जमीन के मालिक ,जांच में 8400 राशन कार्ड धारक भर रहे आयकर रिटर्न , जिले में 69665 है अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या
मिर्जापुर – डीएम के क्रॉस चेक में खुली लेखपाल की पोल, शिकायत के निस्तारण में लेखपाल ने लगाई थी गलत रिपोर्ट,लेखपाल ने विवादित जमीन की नाप कराकर लगवाए थे पत्थर ,दोषी लेखपाल के खिलाफ दिया कार्रवाई का निर्देश, सदर तहसील के कुरकुठिया गांव का मामला
नोएडा – नामी कंपनी का डाटा चोरी, 20 करोड़ रुपयों का नुकसान, कंपनी के मैनेजर पर ही डाटा चोरी करने का आरोप,20 करोड़ के ऑर्डर अपनी कंपनियों पर लेने का आरोप ,मैनेजर ने अपने रिश्तेदारों के नाम से कई कंपनियां बनाई,कंपनी के ऑडिट में 20 करोड़ की चपत का लगा पता , सेक्टर 58 थाने में कंपनी ने मैनेजर के ख़िलाफ़ दर्ज कराई FIR
बागपत- विधवा वृद्ध महिला के साथ की मारपीट, 3 लोगों ने वृद्ध महिला के साथ की मारपीट,पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की , दोघट थाना क्षेत्र के निरपुड़ा गांव का मामला
संभल – अवैध मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक का छापा,बिना लाइसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर ,80 हजार रुपये की अंग्रेजी दवाइयां की गई सीज , चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के जारई रोड का मामला
गाज़ियाबाद- क्रेप बैंडेज बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी,आग के चलते लोगों ने खाली किए मकान , मोदीनगर क्षेत्र की घटना
प्रयागराज- आरओ-एआरओ पेपर लीक मामला, मामले में पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन अरेस्ट,कोर्ट ने रिमांड अर्जी मंजूर होने के बाद जेल भेजा , बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज का मामला
मेरठ – मोबाइल लूट गैंग का टेक्नीशियन गिरफ्तार,लूट के मोबाइल के बदलता था IMEI नंबर ,सौ से ज्यादा मोबाइलों के IMEI बदल चुका , सर्विलांस टीम ने लिसाड़ी गेट में की अरेस्टिंग
दिल्ली- केंद्र सरकार ने कामगारों को दिया तोहफा, केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में किया इजाफा,सभी दरें एक अक्टूबर से होगी लागू , कम से कम मजदूरी 20,358 रुपए प्रतिमाह होगी