बरेली। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने सी बी गंज क्षेत्र में सड़क बनवाने की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। थाना सीबीगंज के क्षेत्र वार्ड नम्बर 37 में रामपुर रोड से लेकर बंजरिया फाटक तक सड़क बनवाने को नगर आयुक्त और महापौर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
यह सड़क चार गांव गरगईया उर्फ गोपुलपुर गौटिया, ललपुरा, परसाखेडा, नई बस्ती को जोडती है 16 दिन से चल रहे धरने का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है दुर्गेश मौर्य ने कहा कि 1 अक्टूबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैट जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी। हजारों की संख्या में किसान पैदल जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचेगे और जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग करेगे। भारतीय किसान यूनियन की सड़क की मांग को पूरा किया जाये नहीं तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। ज्ञापन के दौरान चंद्रसेन सेन पाल, किशन लाल , खेमकरन, वीरपाल गंगवार , मेहमूद रजा, तारा आदि मौजूद रहे।