उत्तरप्रदेश
विजय दसवीं पर आँवला में हुआ रावण वध और मेले का आयोजन
सांसद नीरज मौर्य ने मेला और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंच का फीता काटकर किया उद्घाटन
फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश
EXCLUSIVE यथार्थ शर्मा आंवला बरेली: आँवला नगर में पिछले लगभग 15 दिनों से लगातार चल रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन के दौरान आँवला नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा में रावण का वध किया गया।
जिसमें उसके प्रतिरूप बहुत विशालकाय पुतले का दहन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में नगर व देहात क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे, सभी रावण वध के साक्षी बने। यह मंचन प्राचीन समय से लगातार चला आ रहा है। श्रद्धालु श्री रामलीला के मंचन को देखने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि प्रभु श्री राम की लीला की शुरुआत आँवला के गंज त्रिपोलिया से होती है जहां पर कुछ दिन रामलीला का मंचन होने के बाद इसे आंवला की सोसाइटी के सामने प्रभु श्री राम की लीला का मंचन किया जाता है।
कुछ दिन श्री रामलीला चलने के बाद आँवला के ही मोहल्ला कच्चा कटरा में पहुंचती है। इस दौरान श्री राम नवमी के दिन मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है। अगले दिन दसवीं पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। जिसमें आज विजयदसवीं के अवसर पर रावण के पुतले का धन किया गया। इस अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।मेला कमेटी का विशेष सहयोग रहता है। इसके अलावा आँवला पुलिस प्रशासन एसडीएम और क्षेत्राधिकारी लगातार मेके पर नजर बनाकर इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित संपन्न हो सके। प्रभु श्री राम की लीला हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए एक आदर्श स्थापित करने की शिक्षा देती है।पिता पुत्र के प्रेम, माता पुत्र के प्रेम, भाई भाई के प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश मिलता है। एक पुत्र जिसने पिता की आज्ञा के लिए 14 वर्ष के लिए अपना सिंहासन छोड़ दिया और वन में चला गया। एक भाई जिसने सिंहासन पर भाई के खड़ाऊँ रखकर शासन चलाया। ऐसे त्याग और प्रेम की कहानी सिर्फ हमें भगवान श्री राम के जीवन से ही मिलती है। हम सभी को अपने जीवन काल में श्री राम के आदर्शों को उतारना चाहिए। इन संदेशों के साथ राजगद्दी निकालकर श्री राम की लीला का समापन हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली मेले में मौजूद रहे। इसके अलावा प्रभाकर शर्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना हरीश चौहान समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम आँवला एन राम, सीओ नीलेश मिश्रा और कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व आँवला व अन्य थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।
