Bareilly News: 17,18,19 अक्टूबर को लगेगा रोटरी क्लब का दशहरा मेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ के तत्वाधान में पिछले 37 वर्षों से दशहरे मेले का आयोजन होता आ रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय अग्रवाल,संदीप मेहरा अजय जसोरिया ने बताया कि इस बार दशहरा मेला को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। मेले में 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। मेला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा सोलो डांस कंपटीशन में 14 और 21 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं।

18 अक्टूबर को ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 19 अक्टूबर को रावण, मेघनाद, कुभकरण का दहन होगा। डॉक्टर आई एस तोमर ने बताया कि 18 अक्टूबर को विकलांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष डॉ रवि मेहरा ने बताया कि मेले से होने वाली आय से रोटरी भवन के अंदर फिजियोथैरेपी सेंटर चलाया जा रहा है।

रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर के पास एक रोटरी पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा है जिसमें 400 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। रोहित जिंदल ने बताया कि बरेली वासियों के दिलों पर राज करने के लिए धमाकेदार लाइव बैंड का आयोजन किया जा रहा है 18 अक्टूबर को ऊर्जा डांस ग्रुप की मशहूर डांस परफॉर्मर सिंपी सालसा कपल डांस से लोगों का मन मोहित करेंगे।

मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल ने बताया 19 अक्टूबर को बेस्ट कपल प्रतियोगिता और मेला क्वीन प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा मेला क्वीन शहर की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जिसमें शहर की युक्तियां बढ़-चढ़कर भाग लेती है। प्रेस वार्ता में विशाल अरोरा , अनिल अग्रवाल , संदीप मेहरा , अनूप अग्रवाल , डॉक्टर अमित अग्रवाल , ध्रुव तिलक , अमित मल्होत्रा , चंद्र प्रकाश , दिनेश प्रधान , राजीव बूवना , नीरज अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , प्रदीप मदवार, शोभित अग्रवाल , संजीव खंडेलवाल , संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, श्रीराम ने किया अहंकारी रावण का वध, धू धू कर जला रावण का पुतला

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool