धूम धाम से निकली नगर में राम जी की राज गद्दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धूम धाम से निकली नगर में राम जी की राज गद्दी

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश 

यथार्थ शर्मा:आंवला नगर में धूम धाम से निकली राम जी की राज गद्दी मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही हर साल की तरह इस बार भी रामलीला दशहरा मेले का समापन हुआ और नगर में राम जी की राज गद्दी निकली राम जी की राजगद्दी नगर के प्रमुख मार्ग पुरैना ढाल बाईपास से प्रारंभ होकर अलीगंज अड्डा से किला बजरिया होते हुए गंज त्रिपोलिया बाजार से गंज घंटा घर होते हुए छोटी बाजार पक्का कटरा से भूर्जीटोला होते हुए कच्चा कटरा निर्धारित स्थान पर समाप्त हुई.

इसी बीच कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र प्रशान्त सिंह लोधी भाजपा कार्यकर्ता ने रामलीला कमेटी का अलीगंज अड्डे पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता बबलू,नेम सिंह राणा
मुलायम सिंह राजपूत,वरुण सिंह सुदेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Comment

और पढ़ें