आंवला मझगवा विकास खंड के ग्राम कैनी में रामलीला का हुआ फीता काटकर हुआ शुभारंभ
यथार्थ शर्मा:आंवला मझगवा विकास खंड के ग्राम कैनी में रामलीला का हुआ फीता काटकर हुआ शुभारंभ ग्राम वासियों ने जय श्री राम के नारे लगाए कैबिनेट मंत्रीधर्मपाल सिंह के पुत्र प्रशान्त सिंह लोधी ने अपने दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ रामलीला मेले का किया शुभारंभ प्रशांत सिंह लोधी ने कहा की हमें अपने जीवन में राम जी के जैसा आचरण ब उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए सरल स्वभाव रखना चाहिए इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता सचिन शर्मा, साकेत वर्मा,राकेश गुप्ता अशोक राजपूत मुलायम सिंह राजपूत संतोष वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे
