उत्तरप्रदेश
वाल्मीकि सद्भावना मेले में पहुंचे फ़िल्म अभिनेता रजा मुराद
तीन दिवसीय वाल्मीकि सद्भावना मेले में कवि सम्मेलन और रंगारंग कार्यक्रम
फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश
बरेली । तीन दिवसीय 44 वा वाल्मीकि सद्भावना मेले का रंगारंग कार्यकर्मो के साथ समापन हो गया,
तृतीय दिवस का उद्घाटन महापौर उमेश गौतम ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन उपरांत अतिथियों ने मेला प्रांगण में स्थित भगवान वाल्मीकि के मंदिर पर माल्यार्पण कर आशीवार्द प्राप्त किया।
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत जे पी म्युजिकल ग्रुप के ऑर्गेनाइजर आशीष जौहरी ने गणेश वंदना “कृपा करो गौरी लाल” गाकर की एवं दिल्ली से आये कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुतियों से समां बाँधा।
मेले में मुम्बई से आये डांस ग्रुप ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया आज जहाँ बॉलीवुड स्टार नाइट में बॉलीवुड के मशहूर अदाकार रजा मुराद ने अपनी जोशीली आवाज में फिल्मों के संवाद बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया तथा मेले को आकर्षक बनाया ।भारतीय परिधान पर आधारित के फैशन शो ने जिसमे दिल्ली,चंडीगढ़,व मुम्बई से आये मॉडलों ने अनेक थीम पर रंग बिरंगे आकर्षक परिधान पहन कर रैम्प वॉक कर भारतीय संस्कृति को जीवंत रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया।
वाल्मीकि सद्भावना मेले में कवि सम्मेलन की परंपरा को आगे बढाते हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवि रोहित राकेश के संचालन में दूर दूर से आये प्रख्यात कवि एंव कवियत्रियों ने काव्य रसधार दर्शकों के कानों में घोली, कार्यक्रम की अध्यक्षता निरुपमा अग्रवाल ने की।
कवि सम्मेलन में हाथरस से पधारे कवि सबरस मुरसानी ने कहा–
राम भक्ति में रमे,भूले सुबह औ शाम
पूरी दुनियां मान गई जो किये काम।
तुमने वाल्मीकि रामायण रच कर,
घर घर में पहुँचा दिए प्रभु श्री राम।।
कासगंज से पधारे हास्य कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने सबको हंसते हुए कहा –
पत्नी ने पति को प्यार भरा संबोधन दिया ,पिया पिया ।
पति ने आदेश मानते हुए परिपालन किया ।
मयखाने पहुंच एक अद्धा गटक लिया ।
संचालन करते हुए प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने कहा
बगुला भगत बने फिरते ही नेता हिंदुस्तान के,
कुटिल चाल चलने वाले यह पात्र नहीं सम्मान के।
देशभक्ति का भाव नहीं है, कोई सुनहरा ख्वाब नहीं है ।
जिस मिट्टी में पाया जीवन,उससे भी कोई लगाव नहीं है
अब तो विरोधी स्वर उठाते हैं अपने राष्ट्रगान के।
पूरनपुर से पधारी शायरा सुल्तान जहां ने कहा–
इश्क करना या आशिकी करना,
सब है बरबाद जिंदगी करना।
प्यार करने से लाख बेहतर है,
बेवफाओं पर शायरी करना।।
कवि निर्दोष कुमार ‘विन’ ने कहा–
कैसी अनुपम तेरी कहानी है।
यूं तो कण कण में रवानी है।।
कान्हा कैसा नेह दिया तूने,
सारी दुनिया तेरी दीवानी है।।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल ने कहा,
हम दीये हैं,
पथ आलोकित किया
श्री राम के लिए अयोध्या में,
नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्टार नाईट में दूसरे दिन भी अभिनेता रज़ा मुराद के साथ मंच पर गायकी की एक नई प्रतिभा रैपर आदित्य वरदान ग्रुप ने अपने रैप गायन से युवाओं के दिलो को लुभाया,
मेले में “फेस इन क्राउड” नेहा को चुना गया
“सास बहू प्रतियोगिता” श्रेष्ठ सास शोभा देवी और बहू प्रीति को चुना गया।
मेले मुख्य रूप से आयोजन समिति के मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पाराशर, राजेन्द्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, विकास महर्षि, तरुण गंगवार, आशीष जौहरी, योगेश बंटी, बंटी सिंह, विक्रम सिंह, अनिल नायर, आशीष जौहरी, रूपेश कुमार ,राकेश कुमार ,अरविंद वाल्मीकि, अंशु आर्या, अतुल वाल्मीकि, अखिल विराट, संजीव सिंह, सौरव कठेरिया, उपस्थित रहे।
