इत्तेहाद -ए – मिल्लत कौंसिल ने अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाही की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इत्तेहाद -ए – मिल्लत कौंसिल ने अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाही की मांग की

फिरोज खान, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश

बरेली । पैगम्बर-ए-इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करना और सीरियल में संप्रदायिक शिष्यों को खतरे में डालने वाले संजय मिश्रा और विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इत्तेहाद -ए – मिल्लत कौंसिल के कार्यकर्ता का एक प्रीतिनिधि मण्डल ने एडीजी बरेली जोन को ज्ञापन देकर कार्रवाही की मांग की ।

प्रीतिनिधि मण्डल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है। खुद को संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा कहने वाले व्यक्ति इस वीडियो क्लिप में पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुश्ताखी करते दिखाई व सुनाई दे रहे हैं। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है ।बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द खतरे में पड़ गया है।

समाचार माध्यमों से यह भी संज्ञान में आया है कि संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा नामक इन व्यक्तियों ने उप्र के जनपद पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है। इन आरोपियों पर न्यायप्रिय लोगों ने मिश्रा एवं विवेक मिश्रा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है ।जिनमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने जैसी धाराएँ शामिल हैं।

इसके बावजूद अब तक संजय मिश्रा एवं विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल ने एडीजी से मिल कर कहा कि देशभर में शान्ति कायम रखने तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाये एडीजी बरेली जोन को ज्ञापन देने वाले इंजिनियर सोहेब रज़ा खान,पार्षद अनीस सकलैनी, शहनवाज़ वारसी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें.।

Leave a Comment

और पढ़ें