बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा चौकी चौराहे पर लगाने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क में आमरण अनशन पर बैठे। इस दौरान कहा कि जब तक पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा नहीं लगेगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया ने अनशन की शुरुआत की । मंगलवार की सुबह 10 बजे अनशन पर बैठने से पूर्व अनशनकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में चारों कांग्रेस अनशनकारी अनशन पर बैठ गए और यह अनशनकारी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा जब तक चौकी चौराहा पर जहा लगी थी और हटा दी गई, वही पर फिर से स्थापित होने तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की स्मार्ट सिटी के सौद्धीकरण के नाम पर शहर की कई प्रतिमाएं हटाई गई थी जिसमें से एक प्रतिमा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की चौकी चौराहा पर थी, लंबे समय के बाद भी आज तक देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा नहीं लगाई गई जिस कारण कांग्रेस जनों में रोष है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया ने अनशन की शुरूआत कर दी है, यह अनशन जब तक प्रतिमा नहीं लगेगी तब तक चलता रहेगा ।
प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा की भारत रत्न देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की चौकी चौराहा पर लंबे समय से प्रतिमा लगी हुई थी जिसको भाजपा सरकार ने आते ही सौंदर्यीकरण के नाम पर हटा दिया, लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक प्रतिमा नहीं लगाई गई है, अब यह जन आंदोलन जारी रहेगा ।
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि हमारी विरासतों पर भाजपा सरकार लगातार हमले करती चली आ रही है, ज़िलों से लेकर तमाम चौराहो के नामों को बदल दिया गया है लेकिन अब यह सब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है अब कांग्रेस जन जिले से लेकर ब्लाको, तहसीलों तक आंदोलन करेंगे। भाजापा सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये तरह तरह के प्रयास कर रही है आज प्रदेश और देश की जनता भाजापा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान है और काग्रेस की ओर देख रही है। राहुल गांधी ने अपनी भारत जोडो यात्रा से परिवर्तन की शुरुआत कर दी है।
उपस्थित कांग्रेस जनों मे जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, पूर्व महानगर अध्यक्ष काशिम कश्मीरी, मो जकी , रेहान खान, ज़िला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय, राहुल गिहार, जावेद अजहरी, पाकिजा खान, अनुज राठोर, रिषी पाल सिह, रामपाल माली, जिला कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन सैफी, ईकरार नियाजी, शाकिर सकलैनी, फरहान, सरफराज खान, आदि काग्रेस जन उपस्थित रहे।
