Bareilly News: बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर बरसाईं गोलियां, उतारा मौत के घाट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना भुता के ग्राम खरदाह निवासी पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र ( 45) की रंजिशन गांव खरदाह से बरेली लौटते वक्त ग्राम नवदिया के पास सीएनजी पंप के सामने पीछे से आए बाइक सवारों ने दौड़ा- दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर राहगीरों और ग्रामीणों को आता देख फायरिंग करते हुए बीसलपुर की तरफ बाइक से भाग गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को बरेली भेजा।

बताया जा रहा है कि मृतक के भाई की हत्या के मामले में गवाह भी था, जिसके चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है। पूरा मामला मंगलवार शाम 4:30 बजे का है, ग्राम खरदाह निवासी पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र गांव से बाइक से बरेली जा रहे थे। रास्ते में रंजिशन घात लगाए बैठे बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने ग्राम नवादिया के पास सीएनजी पंप से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुष्पाल उर्फ पुष्पेंद्र ने रोड किनारे मकान की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक गिर गई, इसके बाद बदमाशों ने घेरकर तमंचों से गोली मारकर हत्या कर दी ।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर कुछ जान पाते तब तक बदमाश फायरिंग करते हुए गांव की तरफ भाग गए। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कांबिंग भी की, लेकिन कोई बदमाश हाथ नहीं आया। बाद में सीओ आशुतोष शिवम, एसपी देहात मुकेश मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस घटनास्थल के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, सीओ आशुतोष शिवम और फॉरेंसिक टीम जांच करने के साथ ही साक्ष्य जुटाए। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी मुकेश मिश्रा ने भी आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुष्पाल के भाई विनोद की कस्बा भुता में एक प्लाट के कब्जा और प्रधानी चुनाव को लेकर गांव के ही पूर्व प्रधान पूरनलाल और उसके परिवारजनों से विवाद चल रहा था।

आरोप है कि उसी समय प्रधानी चुनाव से पहले मृतक पुष्पाल के भाई विनोद की भी गांव किनारे ही गांव के पूर्व प्रधान के भाई पवन ने गोली मार का हत्या कर दी थी। जिसमें तीन लोगों पूर्व प्रधान पूरनलाल , पवन, अर्जुन को नामजद किया गया था। मृतक पुष्पाल अपने भाई की हत्या के मुकदमे में गवाह भी था। भाई की हत्या के बाद पुष्पाल अपने परिवार के साथ बरेली शहर में रह रहा है । गांव की जमीन की देखभाल करने के गांव आता रहता था।

इधर पुलिस को घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल के पास 315 बोर का खाली कारतूस भी पड़ा मिला है। लोगों के मुताबिक यह भी अंदाज लगाया जा रहा है। कि मृतक पुष्पाल ने बचने के लिए पेट्रोल पंप के बराबर मकान में घुसकर जान बचाना चाही होगी। मगर हमलावरों ने पुष्पाल के ऊपर वहां भी गोली मार दी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया तीन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है, अभी तक की जांच में दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस की टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल से पुरानी रंजिश है। 2021 में मृतक के भाई की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पूरनलाल का भाई पवन जेल गया था। उन्होंने बताया कि पांच टीमों को लगाया गया जिसमें एसओजी, सर्विलांस व थाने की टीमें शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: वकीलों ने किया प्रदर्शन, घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai