Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार व सामान, रकम बरामद की गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा। प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना के बाद गुरुवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में रहने वाले इटावा जिले के सिविल लाइंस निवासी अमित उर्फ विक्की पुत्र सुरेश चंद्र और अलीगढ़ के थाना अकराबाद के गन हाउस वाली गली में रहने वाले नागर सिंह उर्फ रवि उर्फ रोहित पुत्र चंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

घायल नागर सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार थाना प्रेमनगर प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल से आरपीएफ बैरिक के पास किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मोटरसाइकिल को तलाशने की कोशिश की।

इसी दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर आ रहे बाइक सवार बदमाशों को आरपीएफ मोड़ के पास रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में नागर सिंह के पेैर में गोली लगने से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दूसरे बदमाश अमित को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से तमंचा कारतूस पर मोटरसाइकिल व 1,82000 रुपए भी बरामद किये गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में मुकदमा दर्ज है वह अन्य जिलों में भी लूट की घटना को अंजाम देते थे पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai