BAREILLY
क्रिसमस डे देता है शांति का संदेश
बरेली। क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर चौकी चौराहा स्थित चर्च पर पहुँचकर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने अपनी टीम के साथ ईसाई समाज के लोगो से मिलकर बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस डे देता है शांति का संदेश,हम सब भी यह दुआ करते है दुनियाभर में अमन भाईचारा शन्ति सौहार्द्र क़ायम रहे लोगो की परेशानियां दूर हो,सब सुखी रहे।उन्होंने चर्च के पादरी सुनील के मैसी से मिलकर फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई दी।इस मौके पर हाजी साकिब रज़ा खाँ, हाजी फैज़ान खाँ क़ादरी,डॉ सीताराम राजपूत,निक्की वर्मा,हाजी ताहिर आदि रहे।
ई.अनीस अहमद खां ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस डे की बधाई दी
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अनीस अहमद खां ने चर्च पर पहुँचकर सभी को मुबारकबाद देते हुए पादरी सुनील के मैसी साहब से मुलाक़ात कर बुके और शाल उड़ाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी को प्रेम भाईचारे का पैग़ाम देता है,भारत देश गंगा जमनी तहजीब से जाना व पहचाना जाता है यहाँ सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के त्यौहार मिलजुलकर मनाते है,यह परम्परा हमेशा क़ायम रहे हम यही कामना करते है।इस मौके पर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद आदि साथ रहे।
